Uttar Pradesh ki Khabrein

Varun Gandhi BJP को दे रहे नई टेंशन, Lok Sabha Election 2024 के लिए Pilibhit में उतारी युवा ब्रिगेड

Episode Summary

पिछले काफ़ी समय से पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपने बयानों से बीजेपी को संकट में डालते दिख रहे हैं। पिछले दिनों संसद के गलियारे में वरुण जब सपा सांसद डिंपल यादव से बातचीत करते दिखे, तो बीजेपी में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरु हो गईं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान तो इस तरह के कयास लगे कि वो समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी आलाकमान भी वरुण से नाराज है, माना जा रहा है कि उनका टिकट कट सकता है।