भाजपा सांसद वरुण गांधी अकसर अपनी ही पार्टी पर तंज कसते रहे हैं। कभी वह किसानों का जिक्र कर सरकार पर हमला बोलते हैं तो कभी बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं। अब उनका एक और बयान सामने आया है, जिसमें मंच पर एक साधु का फोन बजने पर उनके समर्थक रोकते हैं तो वह कहते हैं कि टोको मत । ना जाने कब साधु महाराज मुख्यमंत्री बन जाएं। समय की गति का कोई पता नहीं है। यदि महाराज मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा। उनके इस तंज को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर देखा जा रहा है